खरसिया। कृषि उपज को बढ़ावा देने ग्राम बोतल्दा की 25 एकड़ भूमि रागी फसल के उत्कृष्ट उत्पादन हेतु चुनी गई है। जिस पर कृषि अधिकारियों की सतत निगरानी से फसल उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया गया है।कृषि विकास अधिकारी जन्मेजय पटेल द्वारा रागी फसल उत्पादन को बढ़ावा देने कृषकों से संपर्क करते हुए उन्हें विशेष टिप्स दी जा रही है। वहीं खेतों का मुआयना कर आवश्यक परामर्श भी दिए जा रहे हैं। ग्राम बोतल्दा में 15 एकड़ भूमि में नर्सरी लगाई गई है। वहीं 10 एकड़ में खुर्रा विधि से बुआई की गई है। ऐसे में कृषकों द्वारा खरपतवार नियंत्रण में केमिकल कंट्रोल तथा यूरिया की उपलब्धता को लेकर कृषि विस्तार अधिकारी से चर्चा की गई। ऐस में अधिकारियों द्वारा उचित निदान दिया गया। वहीं किसानों द्वारा फसल उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीक जानने हेतु ट्रेनिंग का निवेदन भी किया जा रहा है।
रागी फसल को बढ़ावा देने 25 एकड़ भूमि प्रस्तावित ▪️ फसल की गुणवत्ता को लेकर कृषि अधिकारी कर रहे सतत निरीक्षण
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें