छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 


गोरबी चौकी को मिली बड़ी सफलता अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

अंतरराज्यीय वाहन चोर घूरपुर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।

सिंगरौली मोरवा थाना के अंतर्गत गोरबी चौकी को मिली बड़ी सफलता अंतरराज्यीय वाहन चोर घूरपुर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हुआ। पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मोरवा के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी मोरवा व उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार चौकी प्रभारी गोरबी को मिली बड़ी सफलता वाहन चोर गिरफ्तार किया

दिनांक 28/01/2022 को जगदीश प्रसाद गुप्ता पिता चंद्रिका प्रसाद गुप्ता निवासी नौढिया आजाद नगर चौकी गोरबी थाना मोरवा में आकर बोलोरो क्रमांक MP 66 C 7216 घर के अन्दर से चोरी हो जाने की सूचना दिया जिस पर थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 33/2022 धारा 457, 380 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध को चुनौती गंभीरता पूर्ण लेते हुए टीम तैयार कर वाहन व चोर की पता तलाश की गई मुखबिर सूचना पर घूरपुर चौराहा घूरपुर थाना जिला प्रयागराज के अंतर्गत आरोपी अरुण साबलेराम काले पिता साबलेराम काले उम्र 22 वर्ष निवासी कोलपेवाडी थाना तालुका कोपरगाँव जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) के कब्जे से बोलोरो क्रमांक MP 66 C 7216 कीमत करीबन 500000/-रुपए की जप्ती कर पुलिस कब्जे में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जे. आर.पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। पूछताछ पर आरोपी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर फूल गुलदस्ता की फेरी करना तथा चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध
थाना तालुका कोपरगाँव जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) में अपराध क्रमांक 58/2018 धारा 457,380 भादवि,59/2018 धारा 457,380 भादवि.है।

विशेष योगदान निरीक्षक मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी मोरवा, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार चौकी प्रभारी गोरवी, सहनि. सुरेश सिंह, राज कुमार त्रिपाठी, प्र.आर संजय सिंह परिहार, राजकुमार तिवारी, राजमणि सिंह जीवन लाल वर्मा और आर. मोहम्मद कौसर, प्रकाश सिंह, त्रिवेणी साकेत, बबलू बास्केल ,अमर रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES