छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

अम्बिकापुर / राज्य शासन से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार सरगुजा जिले  में 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को कोरोना का एहतियाती खुराक (प्रिकॉशन डोज)  शुरू हुआ। पहले दिन 212 हितग्राहियों को एहतियाती खुराक दिए गए। जिले में टीकाकरण के लिए 97 केंद्र बनाए गए हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया है कि 10 जनवरी से शुरू हुए कोरोना के एहतियाती खुराक हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को द्वितीय खुराक के 9 महीने के बाद या 39 सप्ताह के बाद लगेगा।  हितग्राही ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट कर सकते हैं। किन्तु वे ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकेंगे। हितग्राही सीधे एहतियाती खुराक सेशन साइट जाकर टीका लगवा सकते हैं। 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की कोई सर्टिफिकेट नहीं ली जाएगी। एहतियाती खुराक के लिए व्यक्ति अपना पहली व दूसरी खुराक के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर एवं आईडी प्रूफ का ही उपयोग करेंगे।
        शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के टीकाकरण केन्द्र में हितग्राहियों में टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। हितग्राही श्री कपिल शुक्ला, डॉ लक्ष्मण सिंह चौहान तथा अन्य लोगों ने बड़े उत्साह से एहतियाती खुराक लगवाया। श्री कपिल शुक्ला ने कहा कि शासन के द्वारा एहतियाती खुराक के लिए लोगों का चिन्हांकन करने से हमे राहत मिली है। कोविड कि दौर में हम अपने आप को वैक्सीनेशन के बाद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES