छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

अंबिकापुर: जिले के सीतापुर इलाके में बिजली विभाग के 2 करोड़ 94 लाख गबन के मामले में पुलिस ने असिस्टेंट इंजीनियर समेत 5 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला मानते हुए अपराध रजिस्टर किया गया है।

जिन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनमें असिस्टेंट इंजीनियर राजेन्द्र कुमार पन्ना, क्लर्क गणेश प्रसाद सिंह, अरविंद सागर, सुनील केरकेट्टा और कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत खलखो शामिल हैं। आपको बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर समेत 5 कर्मचारियों ने मिलीभगत कर इस घोटाले को अंजाम दिया था। जिसमें उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली तो की जाती थी, लेकिन इसे खाते में जमा नहीं किया जाता था। करीब दो साल से ये फर्जीवाड़ा चल रहा था।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES