छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

गरियाबंद। गांजा तस्करी करते 2 युवतियां और 2 युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 किलो गांजा (कीमत 3 लाख) जब्त किया गया है। उड़ीसा से लाकर रायपुर में खपाने की तैयारी थी लेकिन बीच रास्ते में ही गरियाबंद पुलिस ने तस्करों को धरदबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की दो युवक और दो युवती बुलेरा वाहन में उड़िसा से रायपुर गांजा ले जा रहे है। जानकारी पर गरियाबंद पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ और जांच करने पर कुल 30 किलोग्राम गांजा को उड़िसा से खरीदकर लाना बताये। इसकी कीमत 3 लाख रूपये बताई गई। कार्यवाही के बाद सभी आरोपियो को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी
1. सहदेव गिरी पिता प्रकाश गिरी उम्र 23 साल सा.गोलपहाड़ी मेंहदीपाला सैयद पहाड़ीे के निचे थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर (म.प्र.)
2. सुभाष चन्द्र नायक पिता जयानंद नायक उम्र 46 वर्ष हुरियागढ़ थाना जुनागढ़ जिला कालाहाण्डी (उड़िसा)
3.आरबी सोनी पिता दुर्गा सोनी उम्र 26 साल सा. रिसगांव थाना राजाखड़ियार जिला नुवापाड़ा(उड़िसा)
4. रूबी सोनी उर्फ मन्नु शर्मा पिता गुलाब सोनी उम्र 22 साल भवानी पटना जिला कालाहाण्डी(उड़िसा)

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES