छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसके बाद भी मरीज कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे लोगों पर प्रशासन शिकंजा कस रही है। इसी बीच अब 19 कोरोना पॉजिटिव लोगों पर एफआईआर दर्ज होगी। ये सभी कोरोना पॉजिटिव होन के बाद गायब हो गए हैं। इन सभी पर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा। वहीं कोरोना मरीजों की पहचान के लिए जिला प्रशासन का नियम जारी किया है। अब कोरोना जांच के लिए जांचकर्ताओं को 2 मोबाइल नंबर के साथ पूरा पता लिखवाना होगा। ताकि ट्रैसिंग किया जा सकें। इस संबंध में रायपुर एम्स, मेकाहारा सहित निजी लैब को पत्र भेजा गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। शनिवार को प्रदेश में 5525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4240 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 8 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 5525 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 9.74 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32139 हो गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES