//   संवाददाता  अमित वर्मा //

तेन्दूखेड़ा- । कच्चे मकान में आग भभकने से एक 17 साल की लड़की जिंदा जल गई । जिसमें उसकी मौत हो गई । दिल दहलाने वाला ये घटनाक्रम जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर तेंदूखेड़ा के कठौतिया का है । घटना गुरुवार 13 जनवरी 2021 की रात करीब 10 बजे की है । बताया जाता है कि जिस मकान में आग लगी उसमें एक ही दरवाजा था और घर के अंदर मृतका अनुष्का पटेल अकेली मौजूद थी । परिवार के लोग पड़ोस में थे । तेंदूखेड़ा पुलिस ने बताया कि कठौतिया निवासी श्रीराम पटेल का पक्का मकान बन रहा है । जिससे उसका परिवार खलिहान में बने कच्चे मकान में रह रहा है । गुरुवार की रात श्रीराम की पत्नी पड़ोस में लड्डू बनाने गई थी और घर में 17 वर्षीय अनुष्का अकेली थी । इसी दौरान मकान में आग भभकी तो अंदर मौजूद बालिका बाहर नही निकल पाई , घर में एक ही दरवाजा था जिससे वह आग की लपटों से घिरकर रह गई । तभी आग जलने छप्पर टूटकर गिरा तो वह एक लकड़ी के नीचे दब गई जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगो ने आग को शांत किया और पुलिस को सूचित किया । थाना प्रभारी श्रंगेश राजपूत ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच  की जा रही है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES