छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायपुर। जुआ खेलते 16 जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 63140 रुपए नगद जब्त भी किया गया है। मामला आजाद चौक थाना का है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित ननकू गैरेज पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से नगदी 63,140 रूपये जब्त किया गया है। जुआरियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 12/22 एवं 13/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आवेश बैग पिता नियामत बैग ,योगेश साहू पिता सनत साहू,अमीन पिता हारून शेख, आकाश केवलानी पिता मनीष केवलानी, धनंजय सिंह पिता विष्णुदेव सिंह,शेख बाबुद्दीन पिता शेख अजबुद्दीन, पंकज केवलानी पिता मुरली केवलानी,राजा ठाकुर पिता दीनू ठाकुर, अरविंद साहू पितासंतोष साहू, श्याम शर्मा पिता अशोक कुमार शर्मा, सोनू साहू पिता गोवर्धन साहू, धीरज शर्मा पिता मदन शर्मा, सुशील साहू पिता रामनाथ साहू, शिवा साहू पिता द्वारिका साहू, पवन कुमार साहू पिता स्व0 संतोष साहू, मोह0 सफीक पिता स्व0 अब्दुल जब्बार शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें