छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

सारंगढ 31 जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के आव्हान पर 5 सूत्री मांगों को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न सहकारिता समितियों में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया।

  पांच सूत्रीय मांगों पर - 

(1)धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई जाए,

(2) रबि फसल हेतु खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें इससे,

(3) असमय ओलावृष्टि बारिश से हुए नुकसान की तत्काल छतिपूर्ति दी जाए, 

(4)लाखों की संख्या में लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जाए, 

(5)पिछले 2 वर्ष के धान के बोनस की बकाया राशि का भुगतान तत्काल हो। उपरोक्त मांगों  पूर्ण करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन भी सौंपा गया।मांग पूरी न होने पर प्रदेश स्तर पर शीघ्र आंदोलन भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES