छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

मथुरा: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के आगरा डिवीजन में मथुरा-पलवल रूट पर एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतार गए हैं. जिसकी वजह से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पर यातायात बाधित है. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रूट की 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मालगाड़ी के डिब्बों को हटवाने का कार्य किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सीमेंट से लदी मालगाड़ी देर रात मथुरा से गाजियाबाद जा रही थी. तभी छटीकरा के पास अचानक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके चलते ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पटरी से उतरे डिब्बों की वजह से कई ट्रेनों के रूट बाधित होने के कारण ट्रेनों का डायवर्जन किया गया. मुंबई से आने वाली गाड़ी राजधानी शताब्दी साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है.
मथुरा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के सामने विकट परेशानी खड़ी हो गई है. रेल प्रशासन ट्रेक से डिब्बे हटाने के काम कर रहा है. हालांकि, कोहरे की धुंध के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रैक साफ किया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा के अनुसार, वंडर सिमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के मध्य बीती रात्रि समय 23.32 पर पलट जाने से तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई है. आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य मौके पर किया जा रहा है. स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गए.

Cancelled Trains: निरस्त की गईं ये ट्रेनें 

1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट 
2. गाड़ी संख्या 04419 मथुरा –गाज़ियाबाद 
3. गाड़ी संख्या 12050 निज़ामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन 
4. गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन –निज़ामुद्दीन 
5. गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर 
6. गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली 
7. गाड़ी संख्या 12059 कोटा -निज़ामुद्दीन यात्रा 
8. गाड़ी संख्या 12060 निज़ामुद्दीन -निज़ामुद्दीन
9. गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन 
10. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली 

Trains Diversion: मार्ग परिवर्तन 

1. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली, मार्ग परिवर्तित बरास्ता – आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद -नई दिल्ली 

2. गाड़ी संख्या 14623छिंदवाड़ा –फिरोज़पुर , मार्ग परिवर्तित बरास्ता- आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद 

3. गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अमृतसर,
मार्ग परिवर्तित बरास्ता – आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद 

4. गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा -बांद्रा टर्मिनस , यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में वृदावन से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर. 

5. गाड़ी संख्या 12416 नई दिल्ली -इंदौर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में छाता से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर 

6. गाड़ी संख्या 22634 निज़ामुद्दीन –थिरुअनंतपुरम
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में छाता से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर 

7. गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में अझई से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता- गाज़ियाबाद –अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट 

8. गाड़ी संख्या 12722 निज़ामुद्दीन -हैदराबाद यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में पलवल से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता – गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट .

9. गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में होडल से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता- गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट .

10. गाड़ी संख्या 19053 सूरत –मुज़फ्फरपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.01.2022 मार्ग परिवर्तित बरास्ता – ग्वालियर -भिंड -इटावा-कानपुर. 

11. गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस –हरिद्वार यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -21.01.2022 मार्ग परिवर्तित बरास्ता – मथुरा –अलवर –रेवाड़ी -दिल्ली-गाज़ियाबाद


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES