छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

महासमुंद 18 जनवरी 2022/ महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में सीजीआरआईडीसी अन्तर्गत स्वीकृत 4 सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने किया। कुल 18 किलोमीटर की सड़क निर्माण पर 14 करोड़ 75 लाख रुपए व्यय होंगे। ये सड़क मार्ग गोंगल से कुर्रुभट्ठा 2.00 कि.मी.तुरेंगा से सरेकेल मार्ग 2.00 कि मी,एन एच 53 से बिरबिरा मार्ग 4.00 कि मी एवम् पतेवा से खल्लारी 10 किलोमीटर का है। इन मार्गो के बन जाने से क्षेत्र लोगों को काफ़ी सुविधा होगी। उनकी की जा रही मांग भी आज पूरी हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, रमाकांत ध्रुव, हेमंत डड़सेना, कमलेश ध्रुव, सचिन गायकवाड़, सरपंच जगन्नाथ खैरवार, झनक सिन्हा, रूपलाल पटेल, मनिहार ध्रुव, अभय कुंभकार, खोम सिन्हा, रमन ठाकुर, केशव चौधरी, राधेश्याम ध्रुव, मानिक साहू, सोनू राज, सागर पटेल मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES