छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर: कलेक्टर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही करने वाले जिले के 41 कर्मचारियेां केा कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके 26 विभागों के कर्मचारी और 15 व्यख्याता, सहायक शिक्षक शामिल हैं। वहीं, रायपुर जिले के 79 अन्य कर्मचारियों सहित 120 कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के चलते नोटिस जारी किया गया है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि पॉजिटिव मरीज की जानकारी होने के बाद 6 घंटे के अंदर सैंपलिंग और क्वारंटीन करने का काम पूरा होना था। इसके लिए सभी की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन आदेश के बाद भी कर्मचारी न्यू सर्किट हाउस में उपस्थिति नहीं दर्ज की। कलेक्टर ने पूछा है कि आपके उपर क्यों न कार्रवाई की जाए, इसके संबंध में जानकारी दें। कलेक्टर के आदेश के अनुसार संबंधित अधिकारियेां को तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES