छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

महासमुंद। पुलिस को चकमा देने के लिये गांजा तस्कर ने लक्ज़री फ़ोर्ड कार में भारत सरकार का बोर्ड लगाकर गांजा तस्करी कर रहा था। लेकिन इसकी चालाकी नहीं चल पाई और पुलिस ने धरदबोचा। 12 लाख के गांजा के साथ 1 तस्कर को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप ओडिशा से महासमुन्द होते हुये मनेन्द्रगढ, कोरिया की ओर जाने वाला है। इसी दौरान महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। तभी सोहेला, बरगढ़ की तरफ से सफेद रंग की फोर्ड कार महासमुंद की ओर आ र​ही थी, जिसमें भारत सरकार लिखा हुआ। मुखबिर सूचना अनुसार फोर्ड कार सरायपाली के पास पहुंचा जिसे पटेल चौक भंवरपुर रोड के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिसे रोककर पूछताछ किए जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। कार की पीछे डिक्की खोल कर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। कुल 60 पैकेटों में 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 60 किलो ग्राम गांजा को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मनेन्द्रगढ, कोरिया ले जाना बताया। आरोपी राशीद खान पिता हुमांयू खान उम्र 22 मनेन्द्रगढ, कोरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES