छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम देने वाले हर कैंडिडेट का सपना सफलता हासिल करना होता है। लेकिन कई छात्रों का असफलता से हौसला टूट जाता है, जबकि कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो मिसाल कायम करते हैं। ऐसी ही कुछ कहानी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाली ऐमन जमाल की है। जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास कर आईपीएस बनने का सपना पूरा किया और एक रोल मॉडल रूप में उभरकर सामने आईं।ऐमन जमाल पढ़ाई में शुरुआत से ही एवरेज स्टूडेंट थीं और उन्होंने 10वीं में सिर्फ 63 अंक हासिल किए थे। इसके बाद 12वीं भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ 69 प्रतिशत नंबर के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। सेंट एंड्रयूज कॉलेज से जंतु विज्ञान विषय से 2010 में ग्रेजुएशन परीक्षा ​पास की थी।12वीं के बाद ऐमन जमाल ने गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से बायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया और फिर अन्नामलाई यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस से ह्यूमन रिसोर्स में डिप्लोमा किया। इसके बाद ऐमन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी जामिया हमदर्द चली गईं।ऐमन जमाल ने साल 2018 में पहली बार यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दी और प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की। प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ऐमन ने सामाजिक विज्ञान विषय से मुख्य परीक्षा दी। इंटरव्यू के बाद ऐमन ने 499वीं रैंक हासिल की और उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ।ऐमन जमाल का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए शॉर्टकट की कोई जगह नहीं है। वह कहती हैं कि आज के दौर में इंटरनेट से पढ़ाई बेहतर विकल्प बनकर उभरा है और इंटरनेट के जरिए अच्छा कंटेंट तक मिल गया। जिससे उन्हें काफी मदद मिली. इंटरनेट के जरिए पढ़ाई का खर्च भी बेहद कम आता है, लेकिन पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है।ऐमन जमाल ने कठिन मेहनत के बाद सफलता पाई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तारीफ की। सीएम योगी ने गोरखनाथ में ऐमन से मुलाकात की थी और उनको बधाई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐमन जमाल मुस्लिम महिलाओं के लिए आज रोल मॉडल बनकर उभरी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES