छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

नोएडा: नोएडा पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के अंदर से करीब 1 करोड़ की नकदी बरामद की है। गाड़ी में इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी चालक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह रकम दिल्ली से नोएडा लाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि अखिलेश दिल्ली के एक बड़े कपड़ा व्यापारी के पार्टनर का ड्राइवर है। जानकारी के अनुसार, नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व स्थैतिक निगरानी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान नोएडा स्टेडियम चौराहा से सफेद रंग की एक फॉर्च्यूनर कार नंबर DL10CL5201 के अंदर से 99,30,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। कार का चालक अखिलेश निवासी वजीरपुर दिल्ली और कार में सवार अरुण निवासी करोल बाग दिल्ली नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। फिलहाल पुलिस द्वारा रकम को सीज करके नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नोएडा: नोएडा पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के अंदर से करीब 1 करोड़ की नकदी बरामद की है। गाड़ी में इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी चालक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह रकम दिल्ली से नोएडा लाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि अखिलेश दिल्ली के एक बड़े कपड़ा व्यापारी के पार्टनर का ड्राइवर है। जानकारी के अनुसार, नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व स्थैतिक निगरानी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान नोएडा स्टेडियम चौराहा से सफेद रंग की एक फॉर्च्यूनर कार नंबर DL10CL5201 के अंदर से 99,30,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। कार का चालक अखिलेश निवासी वजीरपुर दिल्ली और कार में सवार अरुण निवासी करोल बाग दिल्ली नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। फिलहाल पुलिस द्वारा रकम को सीज करके नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा, दादरी और जेवर सीटों पर पहले चरण के मतदान के दौरान तीन विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गौतम बौद्ध नगर में तीन विधानसभा क्षेत्र नोएडा, दादरी और जेवर हैं, जिनमें क्रमश: 6.90 लाख, 5.86 लाख और 3.46 लाख मतदाता हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES