छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

जांजगीर-चांपा, 13 जनवरी, 2022/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 07 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 28 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
     जिले की तहसील तहसील बलौदा के ग्राम खिसोरा निवासी श्रीमती रंजिता यादव की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति श्री भीखम कुमार, श्री उमेश भारती की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री संतोष भारती, तहसील पामगढ़ के ग्राम कोसला निवासी कुमारी साक्षी साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता जोतराम, ग्राम नवागांव (तनौद) के श्री शेरसिंह धनुहार की सर्पदंश  से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती प्रेमबाई, तहसील डभरा के ग्राम सकराली के श्री पुनीराम की पानी में डूबने से मृत्यु होपे पर उनकी पत्नी श्रीमती गायत्री जाटवर, ग्राम ठनगन के श्री नंदराम नृसिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती संतोषी बाई और ग्राम बोहारडीह के श्री झुंकू चौहान की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री अमरलाल चौहान को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES