रायपुर(22जनवरी2022)। राजधानी रायपुर के बस स्टैण्ड रावणभाठा में स्कूली बैग में 05 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी यश ऊर्फ सचिन भारती को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, बस स्टैंड में एक लड़का संदिग्ध अवस्था में कंधे में एक काले रंग का स्कुली बैग टांगा हुआ हैं। वही पुलिस मुखबिर के बताए अनुसार युवक के पास जाकर उसका नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम यश ऊर्फ सचिन भारती पिता लक्ष्मेण सिंह उम्र 18 वर्ष 08 माह साकिन बमरौली थाना सल्लाहपुर जिला इलाहाबाद उ.प्र. का रहने वाला बताया। जिसका तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक काला रंग का स्कूली बैग के अंदर पालीथीन में मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी कीमत 50,000 हजार रुपये बताया जा रहा हैं। वही पुलिस ने आरोपी यश ऊर्फ सचिन भारती को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 56/2022 धारा 20(बी) एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें