रिपोर्ट सतीश कुमार रजक//
ग्राम निवार में 03 जनवरी को महा अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष के किशोरों का हुआ वेक्सीनेशन
ग्राम निवार में 03 जनवरी को महा अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष के किशोरों का हुआ वेक्सीनेशन
बक्सवाहा क्षेत्र के ग्राम निवार के शासकीय हाई स्कूल में बनाये गए वेक्सीनेशन सेंटर पर 3 जनवरी को महा अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई गई जिसके लिए शिक्षकों द्वारा पहले से ही तैयारियां की गई थी और 3 जनवरी को सुबह से ही वैक्सीन लगना शुरू कर दिया गया इस दौरान निवार वैक्सीनेशन सेंटर में 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को कुल 103 डोज लगाए गए।
जिस बीच एएनएम साधना प्रजापति , वेरीफायर अशोक , सतीश कुमार रजक, आशा सहयोगी देवका यादव, सचिव रूपकिशोर पाठक, रोजगार सहायक प्रताप सेन, प्राचार्य रमेश जैन, शिक्षक रामगोपाल लोधी सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें