छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 
--------------------------------------------------महासमुंद - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस  आधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुलकर व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी भंवरपुर उमाकांत तिवारी के द्वारा अंतर राज्य एवं जिला से महासमुंद जिले में अवैध धान परिवहन कर धान विक्रय केंद्र में बिक्री हेतु लाने पर कार्यवाही करने का निर्देश मिला था कि आज दिनांक 15.12. 2021 को  देहात रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम दलदली में नाकाबंदी कर एक पिकअप क्रमांक CG 07 BU 11 77पर वाहन चालक संतोष कुमार पिता कट्टू कैवर्त ग्राम पवनी जिला बलौदाबाजार धान कोचिया गणेश राम साहू पिता खिख राम साहू उम्र 38 वर्ष साकिन पवनी जिला बलौदाबाजार के    द्वारा ग्राम दलदली धान विक्रय केंद्र में अपने रिश्तेदार के मार्फत बिक्री हेतु लाना बताया धान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने पर मंडी सचिव भंवरपुर को धारा 102 जा. फौ .की कार्यवाही कर सुपुर्द किया गया

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES