//तहसील ब्यूरो मनीष लोधी//
नीमच=
जिला स्तरीय KCC केम्प का हुआ आयोजन, 139 आवेदन प्राप्त हुए, डाक्टर सोनाली ठाकूर ने कहां सप्ताह में 1 दिन सभी संस्थाओ में लगेगा यह शिविर,
केंद्रीय पशुपालन योजना के अंतगर्त जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सुरेश यादव, उप संचालक डेयरी व पशु पालन अधिकारी हरिवल्लभ त्रिवेद्धी के निर्देश से गांधी वाटिका के पास पशु चिकित्सालय ब्लाक आफिसर डाक्टर सोनाली ठाकूर एवं टीम द्वारा KCC केम्प लगाया गया। जिला स्तरीय केम्प में जावद विकास खंड शिविर में 139 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमे विभिन्न बैंको को 107 आवेदन जमा करा दिए है
इस मौके पर राजमल चौधरी, जंग बहादूर सिंह ठाकूर उपस्थित थे। डाक्टर सोनाली ठाकूर ने बताया है की ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना को लेकर उत्साह का वातावरण है। सप्ताह के प्रति बुधवार को अलग अलग संस्थाओं में यह KCC केम्प शिविर का आयोजन होगा।
एक टिप्पणी भेजें