छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

कोरबा -नगर पालिक निगम कोरबा के एक वरिष्ठ अधिकारी अपने बिलासपुर के आईएएस अधिकारी मित्र के साथ लगभग एक पखवाड़े पूर्व सतरेंगा व बुका में सपरिवार पिकनिक मनाने पहुंचे थे किंतु इस  निजी पार्टी का पूरा खर्च जिला प्रशासन के एक अधिकारी के सिर पर मड दिया आप भी सुन कर हैरान हो जाएंगे कि 1 दिन के भोजन व विशेष व्यवस्था का खर्च लगभग डेढ़ लाख रुपए का बिल महोदय के पास पहुंचा था तो महोदय ने बिल का भुगतान की जिम्मेदारी प्रशासन के एक अधिकारी को सौप दी वही सतरेंगा बुका में दोनो दंपति ने जमकर शराब खोरी की लगभग 1 ही दिन में 20 बोटल शराब का सेवन कर मदहोश पड़े रहे वही बोट का आनंद उठाते अधिकारियों ने सतरेंगा के कर्मचारियों का लगभग 40,000 का भुगतान भी अब तक नहीं किया है शायद उसके लिए भी किसी ना किसी विभाग को यह जिम्मेदारी भी सौंप दी जाएगी वही निगम के महोदय का एक पुराना मामला भी आपको बताते चलें श्रीमान ने अपने शासकीय बंगले में निगम के ठेकेदारों से लगभग 25 लाख रुपए के विभिन्न कार्य करवाया किंतु आज प्रयत्न तक उन ठेकेदारों को बिल का भुगतान नहीं किया गया कुछ दिन पूर्व ही अधिकारी ने उन ठेकेदारों को साफ तौर पर मना कर दिया कि वह भुगतान नहीं करेंगे

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES