//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//

आम रास्ता किया बंद तो मोहल्ले की महिलाओं ने इकट्ठे होकर गेती फावड़ा लेकर पिलर के गड्ढे भर दिए गए और आम रास्ते को खोला-
भाजपा नेता दिग्विजय त्रिपाठी के रिश्तेदारों पर लगाए फर्जी रजिस्ट्री करने के आरोप, वही दिग्विजय त्रिपाठी का कहना है मेरा कुछ नहीं है लेना देना, न मुझे जानकारी है
न्यूज़ छतरपुर =छतरपुर के वार्ड नंबर 38 दुर्गा कॉलोनी बकायन मार्ग पर राजकुमार द्विवेदी ने 35x50 की रजिस्ट्री कराई जो कि वार्ड वासियों के अनुसार 25x50 का प्लॉट था जिसमें ठाकुर दास कुशवाहा, डालचंद कुशवाहा, भगवान दास विश्वकर्मा के मकान से इस प्लॉट में रजिस्ट्री के दौरान आम रास्ता भी दिया गया है लेकिन जब रजिस्ट्री की गई तो आम रास्ते को बंद कर दिया, जिस पर गुस्साए वार्ड वासियों एवं महिलाओं ने एकत्रित होकर पहले तहसीलदार, नगर पालिका और संबंधित थाने सिटी कोतवाली को शिकायती आवेदन देकर गेती फावड़ा लेकर सुबह से पिलर के गड्ढे भर दिए
, तो वही महिलाओं का आरोप है कि यह रजिस्ट्री भाजपा नेता दिग्विजय त्रिपाठी के कोई रिश्तेदार ने की है तो वहीं जब दिग्विजय त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है ना ही मुझे इस प्लॉट से कोई लेना-देना है,मेरे नाम से जो व्यक्ति कार्य कर रहे उनकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES