------------------------------------------------------
रायगढ़, 9 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में चंद्रपुर स्थित महानदी कलमा बैराज में एन.डी.आर.एफ.के 25 जवान एवं नगर सेना आपदा बल रायगढ़ के 25 जवान द्वारा आज संयुक्त मॉक ड्रील का आयोजन किया गया।
श्री महाबीर मोहंती इंस्पेक्टर, श्री नकुल मंडन सब इंस्पेक्टर एनडीआरएफ 3 वाहनी मुंडली कटक उड़ीसा द्वारा फिजिकली रूप से मोटर बोट, लाईफ बाय, लाईफ जैकेट एवं अन्य उपकरण के माध्यम से मॉकड्रील कर डेमो दिया गया। इस मौके पर एनडीआरएफ के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी एवं जवानों द्वारा स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने हेतु बाढ़ बचाव कार्य के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन से श्री रोहित कुमार सिंह जिला आपदा अधिकारी, श्री बी.कुजूर जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी रायगढ़, श्री अनुज कुमार पटेल तहसीलदार बरमकेला, श्री प्रकाश पटेल तहसीलदार पुसौर, श्री सुभाष चतुर्वेदी उप निरीक्षक नगर सेना, राजस्व निरीक्षक बरमकेला, ग्राम कलमा के सरपंच, प्राथमिक शाला प्रधानाचार्य स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें