//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//
नगर पालिका के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत-
ट्रक ने कुचला बाइक सबारो को, बाइक सबार में एक कि घटना स्थल पर मौत, एक रिफर
न्यूज़ छतरपुर रात्रि करीब 8 बजे खोंप के पास जब बाइक पर सबार होकर मोहित शर्मा उर्फ लकी उम्र 35 निवासी संकट मोचन और सरफराज उम्र 27 वर्ष निवासी संकट मोचन के ये दोनो लोग जब बाइक पर सबार होकर गढ़ीमलहरा से छतरपुर लौट रहे थे तभी तेज़ रफ़्तार ट्रक MP16 H 0662 ने रौंद दिया,
जिसमें नगर पालिका के कर्मचारी मोहित शर्मा की घटना स्थल पर मौत हो गई और गम्भीर रूप से घायल सरफराज को ग्वालियर रिफर कर दिया गया, ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया,मृतक मोहित नगरपालिका में अपनी सेवाएं दे रहे थे और ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे।
एक टिप्पणी भेजें