कांग्रेस ने स्थगित बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की उठाई माँग, दी आन्दोलन की चेतावनी। भाजपा सरकार ने जनता से की वायदा खिलाफी ........सुरेन्द्र चौधरी
 विद्युत मण्डल द्वारा कोरोना काल में स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली के नोटिस जारी कर बिलों की बसूली किये जाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर  आम जनता से वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने माह अगस्त 2020 में उपचुनाव जीतने की गरज से आमजनों के हिमायती होने का दिखावा करते हुए बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की थी। और अब विद्युत मण्डल द्वारा स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली के नोटिस उपभोक्ताओं को थमाये जाकर समाधान योजना के नाम पर जबरिया वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि  विद्युत वितरण केंद्र नरयावली के अन्तर्गत उपभोक्ता श्री दोलत धानक को 12 हजार रुपये का बसूली का नोटिस, श्री जयसिंह अहिरवार को 52 हजार का, श्री तुलाराम को  3 हजार रुपये का, श्री जगन धानक को 1 हजार का नोटिस,  श्रीमती गायत्री बाई को 4 हजार रुपये का, श्री कोमल भाई 9 हजार रुपये  का, श्री शोभाराम को 12 हजार रुपये का स्थगित बिजली बिल की बसूली के नोटिस दिए गए हैं साथ ही ग्राम तोड़ा, पाली, खैराई, जरुआ खेड़ा, किशनपुरा, नरयावली, मारा, इमलिया, बड़ोरा, बसिया,जरारा, देवरी, मोठी, बरोदिया गुंसाई, डाबरी,मेंहर आदि नरयावली  विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों उपभोक्ताओं को स्थगित बिजली बिलों की वसूली के नोटिस जारी कर आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना काल में स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली को तत्काल बंद किया जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES