राहतगढ़ से सुरेंद्र साहू की रिपोर्ट
रतोना के पास का यह मामला सागर भोपाल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिससे कि युवक के लिए बहुत ही गंभीर चोट आई युवक पवन सोनी उम्र 28 साल पिता मुरारी लाल सोनी  पायलेट संदीप प्रजापति जी ने बताया कि यह बड़ा बाजार सागर के रहने वाले हैं और यह राहतगढ़ से अपने घर के लिए सागर आ रहे थे उसी टाइम किसी अज्ञात बाहन टक्कर मारते हुए चला गया तुरंत ही 108 के लिए न्यूज़ रिपोर्टर सुरेंद्र साहू ने कॉल किया और उनके लिए अस्पताल में भर्ती कराया 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES