//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//
न्यूज़ छतरपुर =खाद को लेकर आज पूरे भारत में किसान परेशान है इस समस्या से मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं है आज छतरपुर में गुस्साए किसानों ने सागर हाईवे रोड को 2 घंटे तक चक्का जाम किया और खाद ना मिलने पर सरकार को जमकर कोसा
किसानों का आरोप है की सोसाइटी प्रबंधक द्वारा खाद उपलब्ध होने के बावजूद भी किसानों को नहीं दिया जा रहा है और ब्लैक में खाद को बेचा जा रहा है
जबकि हम सभी किसान ग्रामीण इलाकों से 15 से 20 किलोमीटर दूरी से आते हैं और यहां दिनभर समय गुजारते हैं और शाम को खाली हाथ वापस चले जाते हैं
वही किसानों का कहना है कि यदि हमारी खाद की पूर्ति नहीं की जाती है तो हम आत्महत्या करने पर उतारू होंगे क्योंकि हमारी दैनिक जीवन कृषि से ही चलता है
कड़ी मशक्कत के बाद छतरपुर पुलिस ने आश्वासन देकर किसानों को समझाएं दी और जाम खुलवाया
एक टिप्पणी भेजें