*!!पत्रकारों के सहयोग से ही छतरपुर जिले का चहुमुखी विकास होगा: कलेक्टर!!*

*!!शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग पर मुख्य फोकस रहेगा!!*
*!!सरकार के द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओं को पात्र हितग्राही तक लाभ पहुंचाना है!!*

*जिला ब्यूरो हृदेश कुमार*


*न्यूज़ छतरपुर* छतरपुर जिले के नए कलेक्टर संदीप जी आर ने आज अपनी पहली पत्रकारवार्ता में कलेक्ट्रेट की सभाकक्ष में जिले के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया था। इस अवसर पर कलेक्टर ने अपना परिचय पत्रकारों को दिया और जिले के पत्रकारों का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि छतरपुर जिला काफी पिछड़ा हुआ जिला है इस जिले में बहुत काम करने की जरूरत है। मीडिया के बंधुओं के सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य फोकस शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर रहेगा। खासतौर से गर्भवती महिलाओं में होने वाली खून की कमी से निजात दिलाना एवं कुपोषित बच्चों को से मुक्ति दिलाना है। इसके अलावा छतरपुर जिले में सरकार के द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओं को पात्र हितग्राही तक लाभ पहुंचाना है। कलेक्टर ने सभी पत्रकारों से अपने अपने सुझाव देने के लिए भी कहा। इस अवसर पर कई पत्रकारों ने कलेक्टर को बताया कि छतरपुर तहसील में 11 हजार नामांतरण के केस पेंडिंग पड़े हुए हैं और वर्तमान तहसीलदार लगातार नामांतरण के केसों को खारिज कर देते हैं। और भारी भ्रष्टाचार तहसील में हो रहा है। कलेक्टर ने पत्रकारों के सुझाव को नोट किया और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा पत्रकारों ने सवाल किए कि छतरपुर जिले में रेत का अवैध उत्खनन पुलिस के संरक्षण में चल रहा है और सभी थानों में इसके लिए एकमोटी रकम रेत माफियों के द्वारा दी जाती है। खनिज विभाग कार्यवाही करना तो चाहता है परंतु पुलिस विभाग उनका सहयोग नहीं करती है। कलेक्टर ने अतिशीघ्र कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया है। इसके अलावा कलेक्टर ने जिले में स्वच्छता अभियान के संबंध में कहा कि सभी लोग मिलकर स्वच्छता अभियान के लिए अपनी मनोप्रवृत्ति बदलें और अपना शहर स्वच्छ बनाने के लिए सडक़ों पर कचरा न फकें। दुकानदारों से अपील की है कि वह अपनी अपनी दुकान के बाहर एक एक डस्टबिन रखें ताकि नगर पालिका से आने वाली कचरा वाहन उस कचरे को उठा ले जा सके। कलेक्टर ने यह भी कहा कि छतरपुर से लगभग 3 ब्लाकों का भ्रमण कर चुके हैं और छतरपुर में पानी की भी समस्या काफी है इस समस्या का भी निदान ढूंढना पड़ेगा। इस अवसर पर छतरपुर जिले के सभी इलेक्ट्रानिंक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार और विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता मौजूद थे। इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी छतरपुर भी कलेक्टर के साथ थे। वहींदूसरी ओर कलेक्टर ने सभी पत्रकारों को मिलने क लिए निर्धारित समय कर दिया है। अब पत्रकार शाम 6 बजे से साढ़े 6 बजे तक मिल सकते हैं और किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं। यह पहली बार हुआ है कि जब किसी नए कलेक्टर ने आते ही मीडिया से सीधे रूबरू हुए और मीडिया के लोगों को मिलने का समय निर्धारित किया। 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES