//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//

एक शाम एक गाँव के तहत सीएसपी लोकेंद्र सिंह एवं टीआई कोतवाली अखिलेश गोस्वामी ने लगाई 

न्यूज़ छतरपुर- एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर आज कोतवाली पुलिस ने अति संवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें ग्राम पंचायत सरानी,बरकौहा,राधेपुर,गंगाईच,पलौठा के मतदान केन्दो का निरीक्षण किया एवं समस्त ग्राम वासियों से शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की अपील की एवं ग्राम में 
शस्त्रधारी लोगो को शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए और जितने भी शस्त्रधारी है सभी लोग थाना कोतवाली में जमा करें अगर जो भी व्यक्ति शस्त्र जमा नहीं करेगा उनके लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही होगी

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES