छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

खरसिया। प्रत्येक सोमवार की तरह 8 बजे स्टेशन चौक पर स्थित शिवालय में शिवजी की आरती तो उतारी गई, परंतु लंबे अरसे के बाद इस बार सल्लू की कमी अखर रही थी। ऐसे में बोलबम सेवा समिति ने अपने सक्रिय सदस्य शैलेश शर्मा के अभाव को कुछ यूं दूर किया कि महादेव की आरती से पूर्व सभी सदस्यों ने सड़क हादसे में बिछड़े सल्लू को दीप प्रज्वलित कर नम आंखों से याद किया। वहीं आरती के पश्चात महादेव से प्रार्थना की कि मिलनसार एवं धर्मनिष्ठ शैलेश शर्मा को अपने चरणों में स्थान देवें। इस दौरान सैकड़ों नगरवासियों ने शैलेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी कमी महसूस की।

उल्लेखनीय होगा कि पंडित रामनिवास शर्मा के सुपुत्र तथा पत्रकार गोपाल शर्मा के अग्रज शैलेश शर्मा का दुखद निधन 16 दिसंबर गुरुवार को सड़क हादसे में हो गया था। वहीं 27 दिसंबर सोमवार को उनका बारहवां तथा पगड़ीरस्म पंडित मुंशीराम शर्मा मंदिर में संपन्न होना है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES