मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
मंसूरी समाज को जागरूक करना और फैली कुरीतियों को समाप्त करना ही हर समाजसेवी का प्रथम व आखरी उद्देश्य होना चाहिए, जिस पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज संगठन का हर मेंबर खरा उतर रहा है - राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी
उदयपुर - झीलों की नगरी उदयपुर में राष्ट्रीय मंसूरी समाज राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात टीम का टीम उदयपुर की तरफ से झील के किनारे आई लव उदयपुर सनसेट पॉइंट पर भव्य स्वागत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के साथ मध्य प्रदेश से सलीम मंसूरी कबाड़ी प्रदेश अध्यक्ष, गुजरात से वरिष्ठ संपादक सज्जाद बॉस मंसूरी प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महासचिव रमजान मंसूरी अक्षर प्रभा पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया की पिछले कई महीनों से समाज सेवा के बेहतरीन कार्य टीम उदयपुर कर रही है जिसमें मिशन हेल्थ एंव मिशन अलाव के तहत मुख्यत: जरुरतमंदों रक्तदान, गरीबों की आर्थिक मदद व मुफ्त कपड़ा वितरण किया जा रहा है जिसको देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस मंसूरी ने उदयपुर टीम को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का फैसला लेते हुए उदयपुर पहुंचकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की जिला अध्यक्ष अख्तर मंसूरी ने बताया पांच सितारा सज्जनगढ़ रिसोर्ट में संगोष्ठी का आयोजन कर संगठन सामाजिक कार्यों पर रूपरेखा तैयार की गई जिसके तहत मध्यप्रदेश में रतलाम महिला जिलाध्यक्ष पर परवीन बी मंसूरी, गुजरात प्रदेश कार्यकारिणी में अजीत मंसूरी, रुखसाना मंसूरी, चित्तौड़गढ़ युवा प्रकोष्ठ के लिए असलम मंसूरी की घोषणा की गई जिला उपाध्यक्ष अकील मंसूरी ने ज़कात फंड और सोसाइटी शुरू करने का प्रस्ताव रखा जिस पर जल्द कार्रवाई करते हुए तरतीब बनाने की सहमति बनी।राष्ट्रीय मंसूरी समाज के सभी मेंबरों का शिल्ड और प्रमाण पत्र के साथ दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया जिसमें बाहर से आए मेहमानों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर इस्तकबाल हुआ। वही इकबाल फाउंडेशन के तत्वावधान में मिशन परवाज़ और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए जिला अध्यक्ष देहात इमरान मंसूरी को नवाज़ा गया नवघोषित चित्तौड़गढ़ युवा जिला अध्यक्ष असलम मंसूरी ने बताया कि जल्द ही मेवाड़ के मंसूरी समाज का भव्य अधिवेशन रखा जाएगा जिसमें राष्ट्रीय मंसूरी समाज समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के साथ संपूर्ण भारत से मंसूरी समाज शिरकत करेगा संगोष्ठी में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के मावली तहसील अध्यक्ष रफीक मंसूरी, भीलवाड़ा के रिज़वान मंसूरी, उज्जैन से इस्माइल मंसूरी, अनवर मंसूरी आदि सभी ने उपस्थिति दर्ज कराई
एक टिप्पणी भेजें