//रिपोर्टर अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो//

फिल्म महोत्सव के मंच से दिलाई गई नशा मुक्ति समाज की शपथ.

  सातवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मंच पर आज देश के आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर के द्वारा उपस्थित भारी जनसमुदाय को नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई और कहा कि हम अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए आज से ही संकल्प लेते हैं इसमें उपस्थित जन समुदाय में खड़े होकर इस बात की शपथ ली, वही मंत्री महोदय ने खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एवं राजा बुंदेला की मंच के माध्यम से काफी तारीफ भी की          खजुराहो फिल्म महोत्सव के माध्यम से आज एक बार फिर कुछ विभूतियों का सम्मान किया गया जिनमें प्रमुख रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी अरुण उपाध्याय ( बमीठा ), कोरोना काल में वैक्सीन लगवा कर सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल होने पर जनपद राजनगर में पदस्थ पीसीओ बृजेंद्र तिवारी की माता श्री 80 वर्षीय वृद्धा केला देवी तिवारी तथा एमपीएस बुंदेला (मिर्चा लगाओ जू) साउथ की अभिनेत्री संजना नायडू एवं विनोद पुरवार (महोबा) को सम्मानित किया गया वही आज खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मंच पर सुप्रसिद्ध कॉमेडियन वीआईपी (विजय ईश्वर लाल पंवार) ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी प्रस्तुतियों  को प्रदान कर उपस्थित हजारों की तादाद में जनसमूह को लोटपोट कर दिया 

आज के कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर शैलेंद्र सिंह जी एसडीएम राजनगर डी.पी दुबेदी, एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल एवं  सीएमओ खजुराहो बसंत चतुर्वेदी विशेष तौर पर उपस्थित रहे 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES