---------------------------------------------------खरसिया। बढ़ते चोरी एवं बढ़ती नशीली दवाइयों एवं गांजा को लेकर शिवसेना द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री गृहमंत्री तथा उमेश पटेल उच्चशिक्षा मंत्री और पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि नशीली दवाई एवं गांजा कई जगह चोरी छुपे बेची जा रही है। इसके सेवन से नाबालिक एवं युवा लूटमार, चोरी, छेड़छाड़, गुंडागर्दी आदि घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए सभी दवाई दुकानों में छापेमारी कर बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाई देना बंद करवाया जाए। ज्ञापन देते वक्त प्रमुख रूप से शिवसेना जिला सह सचिव यशवंत निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू यादव उपाध्यक्ष रोहित मरावी, महासचिव राहुल मरावी, नगरअध्यक्ष प्रशांत दीवान, लोकेश लोकेश यादव, नरेंद्र बरेठ आदि उपस्थित रहे।
नशीली दवाओं की खुली बिक्री पर शिवसेना ने जताई आपत्ति
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें