छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
---------------------------------------------------कलेक्टर श्री सिंह ने धान उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 8 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज पुसौर ब्लाक के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा व सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल भी साथ रहे। कलेक्टर श्री सिंह कोड़ातराई-जकेला के धान उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण पर पहुंचे। उपार्जन केन्द्र में धान की तौलाई कर वजन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान की निर्धारित मात्रा में तौलाई के लिए छोटे बाट की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था की जानकारी ली। ग्राम कोड़ातराई निवासी श्री धनंजय सिंह, ग्राम लोहर सिंह निवासी श्री श्याम सुंदर नायक तथा बेलपाली निवासी श्री विजय लाल पटेल ने बताया उपार्जन केन्द्र में सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने हमाल की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने प्रबंधक श्री मनोज गुप्ता से हमाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने धान की क्वालिटी, स्टेकिंग तथा वर्तमान में उपलब्ध बारदानों की जानकारी ली। जिस पर प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में दस हजार बारदाना उपलब्ध है।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह धान उपार्जन केन्द्र तेतला का निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने धान की नमी का मापन करवाया। पूर्व में तौले गए धान बोरो का उन्होंने वजन करवाया। उन्होंने तेतला निवासी श्री खीरसागर गुप्ता एवं सुर्री निवासी श्री कृष्ण चंद पटेल से उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था पर चर्चा की। किसानों ने बताया कि उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। टोकन सही समय में वितरित एवं तौल का कार्य सही समय में किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बारदानों की स्थिति की जानकारी ली। जिस पर समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 40 हजार बारदाने उपलब्ध है। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने धान उपार्जन केन्द्र छिछोर उमरिया का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मिलर्स के द्वारा धान उठाव की जानकारी ली। प्रबंधक द्वारा बताया कि उपार्जन केन्द्र से धान उठाव प्रारंभ किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने कोतासुरा निवासी कृषक श्री गुणनिधि से चर्चा की, उन्होंने हमाल की संख्या बढ़ाने की बात रखी। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में हमालों की व्यवस्था करने के साथ किसानों की सुविधा के लिए पेयजल व बैठक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES