छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
गरियाबंद। नक्सलियों ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में उत्पात मचाया है। घटना अमलीपदर थाना क्षेत्र के पीपलखुटा गांव की है ,जहां नक्सलियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। गांव में सिंचाई विभाग के टैंक का निर्माण कार्य चल रहा था। पहले तो नक्सलियों ने इस कार्य को रोकने के लिए वहां उपस्थित मजदूरों और मुंशी को चेतावनी दी और उसके बाद वहां खड़े ट्रैक्टर, चैन माउंटेन और अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
घटना से गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है इस घटना को अंजाम देने के लिए कई हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे थे। सिंचाई विभाग के अफसरों ने इस घटना की पुष्टि की है। साथ ही यह भी खबर लग रही है वहां पर कार्य करें मुंशी लापता है हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी अभी पुलिस ने नहीं दी है।
एक टिप्पणी भेजें