रिपोर्टर राकेश यादव

सागर जिले के देवरी में प्रतिवर्ष  भरा जाने वाला प्रसिद्ध श्री देव खंडेराव महाराज का अग्नि मेला आज से प्रारंभ हो गया है मंदिर के पुजारी के अनुसार आग के अंगारों पर से निकलने की यह परंपरा मंदिर निर्माण के साथ 400 वर्ष पुरानी है
इस बार यह मेला 9 दिसंबर से 18दिसंबर तक 10 दिनों तक चलेगा श्रद्धालु द्वारा मांगी गई मन्नत पूरी  होने पर  पीले वस्त्र धारण कर के मंत्र उच्चारण के साथ देव श्री खंडेराव महाराज की पूजा अर्चना कर नंगे पैर आग के धधकते  अंगारो पर से निकलते हैं।

इस मेले  में कई राज्यों  से श्रद्धालु श्री खंडेराव महाराज के दर्शन करने के लिए आते हैं  ।
यह की मान्यता है जब श्रद्धालुओं द्वारा मागी  गई  मन्नत पूरी हो जाती है तो श्रद्धालु  मंदिर प्रांगण में बनी हुई अग्नि कुंड में से नंगे पैर आग के अंगारों पर   निकलते हैं इस कारण  मंदिर की प्रसिद्धि दूर दूर तक फैली हुई है।
 इस बार 100 से ज्यादा अग्निकुंड बनाए गए। जिसमें 10 दिन हजारों श्रद्धालु अग्नि कुंड  में से निकलेंगे। और मेले का आयोजन किया 


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES