//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//

अन्नदाता किसानो की फसलो का उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने  किया निरीक्षण, फसलों के बचाओ को लेकर किसानो को दी 

न्यूज़ छतरपुर= उप कृषि संचालक मनोज कश्यप ने किया किसानों के खेतों पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण, मनोज कश्यप द्वारा किसानो को गेहू फसल मे यूरिया उवर्रक का प्रति हैक्टर प्रथम सिचाई के समय प्रति हैक्टर 30- 35 किलो का विखराव (टाप डेसिग ) करने हेतु सलाह दी गई । सरसो चना फसल मे माहू एव चने की इल्ली के बाचाव हेतु किसानो को कीटनाशक का छिडकाव सरसो हेतु एमीडाक्लोपिड 20 ईसी का घोल एक टंकी पानी ( 16 लीटर ) मे 15 एम एल दवा तथा चने की इल्ली हेतु क्लोरोपायरीफॅास 20 ईसी  एक टंकी पानी मे 20 एम एल दवा का छिडाकाव करे । इस प्रकार एक हैक्टर फसल मे 25 से 30 टंकी  दवा के घोल का छिडाकव आवश्यक है।


  फसलो को  अधिक ठंड पाला तुषार से बाचाने हेतु खेत मे फसलो की सिचाई करे खेत मे नमी रहने से कम नुकसान होता है। जिस दिन रात को अधिक ठंड या ठंडी हवा चल रही हो उस दिन खेत के मेडो पर घास पूस की आग जला कर संाय को घुआ करे । अधिक निुकसान होने की स्थिति मे सत्फर दवा के घोल का छिडकाव कर बचा जा सकता है


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES