//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//

असल जरूरत ने असहाय बच्चों को बांटा खाना,फलएवं  गर्म कपड़े, पढ़ाई लिखाई करने की दी समझाइस नगर में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से गरीब, बेसहारा लोगों की निरंतर मदद कर रहा संगठन

न्यूज़ सबलगढ़/  मुरैना  नगर के असल जरूरत फाउंडेशन द्वारा चलो हम सब मिलकर एक कदम बढ़ाते है मुरझाए हुए चेहरों पे मुस्कान लाते है के नारे के साथ कार्य कर रहे है

 गत दिवस रविवार को असल जरूरत फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ता अनमोल गर्ग अमन गर्ग, रजत अग्रवाल , नवीन गोयल, आकाश बिंदल, विकास मित्तल ,सोनू गुप्ता, प्रबल गर्ग, दीपक बंसल ,एवं साथी  कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से गरीब बस्तियों के मजदूर परिवारों को नि:शुल्क भोजन एवं सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े वितरित करने हेतु  बहरारे माता मंदिर कैलारस पहुंचे ज्ञात हो फाउंडेशन द्वारा पूर्व में नगर के कई हिस्सों में इस प्रकार के कई सेवा कार्य किए जा चुके हैं और निरंतर हो रहे हैं कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम मंदिर एवं आसपास के असहाय एवं गरीब बच्चों को एकत्रित कर उनके परिवार के बारे मे जानकारी ली तत्पश्चात  कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम को आरंभ करते हुए उपस्थित बच्चों को एक साथ बैठा कर सभी बच्चों को जीवन में शिक्षा के महत्व की समझाइश देकर उन्हें शैक्षिक सामग्री भेंट की जिसके बाद बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित कराने एवं उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु कई प्रकार के खेल खेले खेल में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया

साथ ही सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े बांटे और एनजीओ कार्यकर्ता ने लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में भी चर्चा कर और उन्हें जल्द ही शासन-प्रशासन से मदद लेकर उनकी समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान के लिए आश्वासित भी किया

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES