छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

 खरसिया -  न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया लोक अदालत
कई प्रकरणों का किया गया निस्तारण

खरसिया। आज दिनांक 11 दिसम्बर को खरसिया तहसील स्थित न्यायालय परिसर में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दीप्ति बरवा तथा द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंजूषा टोप्पो के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया गया। 
जहाँ न्यायालय में खंडपीठों का गठन कर दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया।2 खंड पीठ का आयोजन किया गया, 1 खंड पीठ में 2 सुलह सदस्य उपस्थित थे, सुलह सदस्य में अरुण अरोरा, शशिभूषण जांगड़े और नारायण साह, मनबोध चौहान उपस्थित रहे. जिसमे प्री लिटिगेशन हेतु खरसिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, विधुत विभाग स्टाल लगाकर प्रकरणों का निराकरण तथा राजीनामा पक्षकारों की सहमति द्वारा बिना किसी डर व दबाव के राजीनामा किया गया।इस मौके पर प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दीप्ति बरवा तथा द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंजूषा टोप्पो, सहित, अधिवक्ता संघ सदस्य, पैरा लीगल वालंटियर, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES