----------------------------------------------------तीन चरणों में होंगे आयोजित
जिले के सभी 348 सीएसी को दिया जाएगा नवाजतन का प्रशिक्षण
----------------------------------------------------
रायगढ़, 8 दिसम्बर2021/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना काल के समय 18 माह तक बंद स्कूल से बच्चों के लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ.कमलप्रीत सिंह तथा संचालक एससीईआरटी श्री राजेश सिंह राणा ने नवा जतन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवाजतन कार्यक्रम में कक्षा पहली से आठवीं तक के वर्तमान कक्षा स्तर का ज्ञान और पूर्व कक्षाओं में हुए लर्निंग लास के लिए उन्हें नवाजतन कार्यक्रम के तहत उपचारात्मक शिक्षण सेतु पाठ्यक्रम 2.0 दिया जाएगा।
राज्य स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय नवा जतन उपचारात्मक प्रशिक्षण कार्यशाला में दिए गए विभिन्न विषयों पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण बच्चों के शैक्षिक स्तर में गिरावट, बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान, मूल्यांकन, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण सीखने की चुनौती, मॉनिटरिंग, कार्य योजना सीखने के लिए कैसे सीखे, अवधारणा, समाज और कौशल विकास, उर्जा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण विकास कार्य योजना पर दिए गए नवा जतन अभियान को विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न चरणों में संकुल समन्वयक एवं पीएलसी सदस्य को उपचारात्मक शिक्षण की जानकारी जिला स्तर डाइट में प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिया गया है। जिससे वह विषय आधारित अधिगम तथा बच्चों के लर्निंग लॉस की पूर्ति कर वर्तमान कक्षा स्तर को बनाए रखेंगे। बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से समझकर सीखने का अवसर मिलेगा।
रायगढ़ जिले में प्रशिक्षण डाइट आज से प्रारंभ
राज्य स्त्रोत समूह स्त्रोत शिक्षक श्री भुवनेश्वर पटेल, एपीसी समग्र शिक्षा श्री संतोष पटेल, व्याख्याता, डाइट, श्री सत्येंद्र बसंत, सीएसी भिखमपुरा एवं श्री राजकुमार पटेल सीएसी, पुटकापुरी द्वारा राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के 348 सीएसी को डाइट धरमजयगढ़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण उपरांत सीएसी द्वारा अपने संकुल अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक के अध्यापन करने वाले शिक्षकों को नवा जतन का प्रशिक्षण देकर लर्निंग लॉस की भरपाई की जाएगी।
जिले के सभी सीएसी का तीन चरणों में होगा प्रशिक्षण
--------------------------------------------------
प्रथम चरण में विकासखंड धरमजयगढ़, खरसिया एवं पुसौर 08 एवं 09 दिसम्बर, द्वितीय चरण में विकासखंड लैलूंगा, तमनार एवं बरमकेला, 10 एवं 11 दिसम्बर, तृतीय चरण में विकासखंड सारंगढ़, रायगढ़ एवं घरघोड़ा 12 एवं 13 दिसम्बर को सीएसी प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुभारंभ 8 दिसम्बर 21 को डाइट धरमजयगढ़ में प्राचार्य श्री अनिल पैंकरा डाइट के व्याख्याता एवं राज्य स्त्रोत शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
------------------------------------
एससीईआरटी संचालक श्री राजेश सिंह राणा ने कहा कि मार्च 2022 तक सभी बच्चों को कक्षा स्तर तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में राज्य से लेकर जिला, विकासखंड एवं संकुल स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग कर बच्चों के योग्यता स्तर का परीक्षण करेंगे एवं लर्निंग लॉस को तय समय-सीमा में पूर्ण कराएंगे। सभी जिले में कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों में आगामी मार्च 2022 तक उपचारात्मक शिक्षण से बच्चों के कक्षा योग्यता स्तर को प्राप्त किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें