बक्स्वाहा // बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़देवरा के समीप छतरपुर सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाईक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। 

वहीं जिस संदर्भ में बक्स्वाहा थाना प्रभारी श्री धनसिंह नलवाय ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मढ़देवरा के समीप हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बिजावर निवासी अभीनास उम्र 20 वर्ष, चंदला निवासी नूर खान उम्र 22 वर्ष जो कि छतरपुर से सागर की ओर जा रहा था। तभी मढ़देवरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक MP 15 G 4564 जो सागर से हीरापुर की ओर जा रहा था। जिसने बाईक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES