//अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो//

पीएनसी कंपनी के डंफरो में रात को अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़

बमीठा---पीएनसी कंपनी में कार्य कर रहे डंफरो में रात को कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक कर सब्बल,कुल्हाड़ी से हमला कर दिया डम्फर चालको ने बताया कि रात को बमीठा राजापुरवा तालाब से मिट्टी लेकर  सिंचाई कॉलोनी से गुजर रहे थे तब रास्ते मे आग जलाये और रास्ते मे पत्थर रख कर 4 से 5 लोगो ने पहले डम्फरो को रोक कर गाली गलौच करने लगे फिर डंफरो के सीसे औऱ लाइट फोड़ दी पीएनसी कम्पनी में कार्य कर रहे 3 डंफरो में तोड़फोड़ की गई है ड्राइवरों ने बताया कि कुछ गांव के लोग जो जबरदस्ती सिचाई कालोनी की सरकारी जमीन खुदवाना चाहते है जब मना किया तो डंफरो में तोड़फोड़ कर दी डम्फर चालको ने जिसकी शिकायत बमीठा थाना में की वही अज्ञात लोगों ने उसी जगह बमीठा सिचाई कालोनी में लगी डीपी में तोड़फोड़ की और केबिन काट के ले गए जिसकी लिखित शिकायत कनेक्शन धारको ने बमीठा थाना में की है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES