//रिपोर्टर बृजेश सेन//

कलेक्टर एस पी ने एक शाम एक ग्राम के तहत लगाई चौपाल

न्यूज़ बड़ामलहरा  जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम  पंचायत भोजपुरा के ग्राम पठिया व भोजपुरा में एक शाम एक ग्राम अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एस पी सचिन शर्मा ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई जानकारी के मुताबिक उक्त अभियान अंतर्गत सोमवार को कलेंक्टर शीलेंद्र सिंह व एसपी सचिन शर्मा जनपद पंचायत बड़ामलहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोजपुरा पहुंचे यहाँ उन्होनें ग्राम पठिया व भोजपुरा में जन चौपाल लगाई जिसमे ग्रामीणों से आपस में मिलजुल कर रहनें और गांव में सौहार्द पूर्ण वातावरण निर्मित करनें पर बल दिया ग्रामीणों से उन्होनें वार्तालाप करते हुए कहा कि, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान निष्पक्ष और निडरता पूर्वक जनप्रतिनिधियों का चयन करें लोभ लालच में आकर मतदान न करें एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि, ऐसे ग्राम जहाँ पूर्व में विवाद हुए हैं या फिर जिन गांव में आपराधिक गतिविधियों रही है वहां निष्पक्ष और निर्विवाद चुनाव कराने के उद्देश्य से एक शाम एक ग्राम अभियान चलाया जा रहा है गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है इस दौरान एसडीएम विकास कुमार आनंद, एसडीओपी राजाराम साहू जनपद सी ई ओ  अजय सिंह,तहसीलदार कमलेश कसवाह थाना प्रभारी जगत पाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सभी थानों का पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद रहे

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES