छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 10 दिसम्बर 2021/ राज्य शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 के बढ़ते कदम को देखते हुए विशेष रूप से रायगढ़ जिले के विकासखण्ड के प्रत्येक धान खरीदी-बिक्री केन्द्र में कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिले के धान खरीदी केन्द्रों में आने वाले सभी किसानों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार केन्द्रों में तैनात है। आने वाले किसानों का बारी-बारी से सेम्पलिंग कर उनकी टेस्टिंग की जा रही है। केन्द्रों में सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई है। किसानों को मॉस्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु समझाईश दी जा रही है। डॉ.केशरी ने सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि प्रत्येक धान खरीदी-बिक्री केन्द्र में निगरानी रखें तथा मॉस्क की अनिवार्यता बनाये रखे। सामाजिक दूरी एवं सेनेटाइजर का पालन करवायें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES