//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//

एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्य की बड़ी कार्रवाई

अपने ही बुने जाल में फंसा पंचायत का सचिव जोरन महेंद्र तिवारी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने सचिव ने पंचायत भवन में पहले खुद जलाए सरकारी दस्तावेज और फिर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा 

न्यूज़ अलीपुरा=विगत 7 दिसंबर को ग्राम पंचायत जोरन के कार्यालय से पंखा कूलर तथा कुर्सी चोरी होने तथा शासकीय दस्तावेजों को जलाए जाने की रिपोर्ट पंचायत के सचिव महेंद्र तिवारी ने अलीपुरा थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन सचिव अपने ही बने जाल में स्वयं फस गया क्योंकि सचिव ने ग्राम पंचायत में अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के उद्देश्य स्वयं ही दस्तावेजों में आग लगाई थी,
पुलिस ने आरोपी सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,


जानकारी के मुताबिक चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर नौगांव जनपद सीईओ अंजना नागर ने थाना प्रभारी डीडी साहब को तत्काल कार्रवाई के लिए पत्र भेजा।

थाना प्रभारी डीडी शाक्य ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम को बुलाकर साक्षी का तकिए तथा गवाहों से गहन पूछताछ की, चपरासी नीलेश सेन ने पूछताछ में बताया की सचिव महेंद्र तिवारी उसकी मां से ग्राम पंचायत कार्यालय की चाबी मांग कर लाए थे इसके बाद थाना प्रभारी ने जोरन सचिव महेंद्र तिवारी को हिरासत में लिया कड़ाई से पूछताछ की गई सचिव महेंद्र तिवारी ने बताया कि यह षड़यंत्र उसने स्वयं इसलिए रचा था क्योंकि वह पंचायत में लंबे समय से दस्तावेजों में हेरा फेरी फर्जी बिल वाउचर और झूठे निर्माण कार्य व भ्रष्टाचार कर रहा था और इसकी शिकायतें की जा रही थी इसलिए सरकारी रिकॉर्ड को नष्ट करने के उद्देश्य उसने स्वयं दस्तावेज जलाकर नष्ट कर दिए थे आरोपी सचिव ने बताया कि उसने पंचायत भवन के ताले को खुद चाबी से खोला और बाद में चोरी का रूप देने के लिए ताले को पत्थरों से कुचला पुलिस ने सचिव महेंद्र तिवारी पर धारा 436 एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और सचिव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं सरपंच सचिव को बचाने का प्रयास
उक्त मामले में विकासखंड के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत जोरन की सरपंच और सचिव को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ग्राम पंचायत जोरन की सरपंच रानी कुशवाहा के खिलाफ कार्यवाही ना होना भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है मामले की विवेचना व सचिव की गिरफ्तारी मैं आरक्षक आशीष पटेल आरक्षक राजकुमार आरक्षक रामजाट ने सहयोग किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES