-------------------------------------------------खरसिया। निष्ठावान कर्तव्यनिष्ठ वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश दवाईवाला, नीरज पटेल, गोवर्धन सिंह ठाकुर, जीवनदीप समिति के गोपाल शर्मा एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामकिशन आदित्य और उपसरपंच दिनेश शर्मा सहित अनेक कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई को लेकर रैली निकालते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
इस दौरान सब के प्रति सहयोगात्मक भाव रखने वाले जुझारू वरिष्ठ युवा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई को लेकर जन-जन परेशान है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा रोजमर्रा की जरूरतों एवं जीवनोपयोगी सामग्रियों के बढ़ते दामों पर कोई नियंत्रण नहीं लगाया जा रहा, यह स्थिति आम जनता के लिए पीड़ादायक है।
एक टिप्पणी भेजें