अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो

चंद्रनगर रेन्ज के रैपुरा चौकी में पदस्थ चौकीदार  जगदीश सिंह पिता पंचम सिंह उम्र 45 वर्ष की चौकी के अंदर संगिध अवस्था मे लाश मिली परिवार वालो ने विभाग पर लापरवाही करने के आरोप लगाए है आज चंद्रनगर रेन्ज में मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुऐ विभाग पर लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए हत्या के भी गंभीर आरोप लगाए है परिजनों का कहना है कि रेन्ज में 3 तारीक को मृतक जगदीश सिंह से बात हुई थी उसके बाद से उससे कोई संपर्क नही हो पाया जब परिजनों को 4 तारीक को जगदीश की मृतक होने की सूचना मिली चंद्रनगर चौकी प्रभारी वीरेन्द्र रैकवार ने लाश का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज सुबह परिजनों ने चंद्रनगर रेन्ज में जा कर हंगामा करते हुए एवम विभाग के अधिकारियों के ऊपर हत्या के आरोप लगाये है काफी समझाइश के बाद अधिकारियों ने मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नोकरी देने की बात पर परिजनों ने लाश का अंतिम संस्कार के लिए रेन्ज से बापस ले गए जन चर्चा है कि जगदीश सिंह दफिना खोदता था रैपुरा के नजदीक में भी दाफीना खोदकर आया पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना वन विभाग की चौकी में आकर कांपने लगा उसके बाद कमरा में चला गया 4 तारिख को रेंजर चन्द्रनगर को सूचना मिली लेकिन रेंजर ने कुछ नही सुना 2 बजे के बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव पंचनामा भरकर राजनगर भेजा


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES