छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

झारखंड - 20/12/2021 को सीएमपीडीआई मुख्यालय में एस सी एसटी ओबीसी कॉउंसिल कमिटी का प्रदेश स्तरीय बैठक किया गया जिसमें मुख्य रूप से काउंसिल को बरगला रहे लोगो के ऊपर सख्त कानूनी कार्य वाही किया जाएगा एवं आने वाली दिनों में डेलीगेट मीटिंग कराने पर सहमति बनी जिसमे पूरे झारखंड प्रदेश से आये सभी विभागों के सहमति से आने वाले सारे कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे मुख्य तौर पर उपस्थित कोल इंडिया के पूर्व निदेशक श्री संभु पासवान जी कोल इंडिया अध्यक्ष श्री गोरे लाल पासवान जी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री बृज किशोर पासवान जी महासचिव श्री नीरज कुमार जी श्री राम प्राण जी श्री मनोज कुर्रे जी श्री संतोष कुमार जी श्रीमती मीरा कुमारी जी श्री गुरिया सर जी श्री अशोक जी श्री दिलीप कुमार जी श्री राज कुमार जी श्री शैलेश कुमार एवं तमाम जिलो से आये सभी sc st obc कॉउंसिल के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES