जिला ब्यूरो हृदेश कुमार

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने चार जगह से पकड़ी अवैध देशी जहरीली  मदिरा शराब

छतरपुर कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
न्यूज़ बिजावर  छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने चार जगह छापामार कार्रवाई की है वहीं पर जहरीली देसी मदारा  शराब  जप्त की है

 आबकारी अधिकारी  भीमराव बैघ के निर्देशन में बिजावर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए जहरीली एवं अवैध देसी मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी उप निरीक्षक बिजावर  आबकारी उप निरीक्षक जितेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक राजेंद्र बिलवाल, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण शुक्ला, पंचम सिंह, बद्री प्रसाद शर्मा, विजय बहादुर सिंह, प्रसादी भोजराज, रामनरेश मुन्शी जफर खान आबकारी अमला मौजूद रहा
 संयुक्त आबकारी टीम के द्वारा ग्राम कंजनपुर, भरतपुर, नयताल, बिलगाय, बिजावर बस्ती आदि में आबकारी अधिकारियों ने दबिश दी गई 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए
कार्यवाही के दौरान 91 लीटर शराब जप्त की उसी के साथ अवैध जहरीली मदरा बनाने वाली सामग्री मिली
हाथ भट्टी साथ ही जमीन में गड़े प्लास्टिक के डिब्बो मैं रखा 4650 किलोग्राम गुड एवं महुआ, लहान एवं अवैध मदारा भटिया निर्माण सामग्री आदि को मौके पर नष्ट किया गया मदरा निर्माण सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 2,75 हजार आंकी गई है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES