ब्यूरो रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ बड़ामलहरा
बड़ामलहरा विधानसभा में दर्जनों गांव के किसानो ने सागर रोड बंधा तिगड्डा पर हज़ारो की संख्या मे किसानो ने सुजारा बांध के गेट खुलबाने के लिए रोड जाम किया जिसमें सेकड़ो गांव के किसानो ने ऋण लेकर अपनी अपनी फसले खेतो में बो दी थी लेकिन बड़ामलहरा विधायक प्रद्दुम्न सिंह लोधी जी ने आश्वासन दिया था की आप लोग सभी किसानो को सिचाई के लिए प्रयाप्त पानी दिया जाएगा
लेकिन स्तिथि आज किसान सुजारा बांध को खुलवाने के लिए रोड पर महिलाओ सहित अपनी पानी की मांग को लेकर बैठे है तथा किसानो का कहना की अगर आज प्रशासन ने अगर सुजारा बांध नहीं खोला तो हम लोग रोड पर ऐसे ही बैठे रहेंगे तथा किसानो ने बड़ामलहरा विधायक मुर्दा बाद के नारो के साथ बिरोध किया
प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई किसानो के पक्ष में संतोष जनक निर्णय नहीं दिया नेशनल हाईवे पर अनेक ग्राम के लोग जाम लगाए हुए है बोकना,पीरा , भरतोली, काटी बदरोय,
बिनयपुर आदि के लोग हजारों की संख्या जाम 3घंटे तक लगा रहा सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा की पुलिस द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज किया गया जिससे किसान नाराज हो कर जाम को तोड़ा गया
एक टिप्पणी भेजें